बक्सर । एनएच-319 ए परियोजना अंतर्गत हरिपुर, लरई और कोडरवा मौजा में मापी कर मार्ग रेखांकन के अनुसार सीमांकन करते हुए भौतिक दखल कब्जा विभाग को देने की कार्रवाई शुरु कर दी गई है।
इस दौरान भू-अर्जन की कार्रवाई भी शुरु है। कार्यकारी एजेंसी के संवेदक द्वारा जेसीबी से मिट्टी कटाई व भराई का कार्य शुरु कर दिया गया है। इसके साथ स्थल पर रैयतों द्वारा मुआजवा भुगतान के लिए आवेदन दिया जा रहा है। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि इसके आलोक में संबंधित रैयतों को शीघ्र मुआवजा भुगतान कर दिया जाएगा। वहीं गुरूवार को हरिपुर, लरई के साथ कोडरवा मौजा में मापी कर मार्ग रेखांकन के अनुसार सीमांकन और भौतिक दखल कब्जा दिलाने की कार्रवाई की गई। जिला प्रशासन का कहना है कि संबंधित हितबद्ध रैयत मुआवजा प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र के साथ आवश्यक कागजातों के साथ स्थल पर उपस्थित रहेंगे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments