बक्सर । बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय बक्सर के तत्वाधान में संयुक्त श्रम भवन, आईटीआई परिसर चरित्रवन बक्सर में कल यानी 7 दिसम्बर को पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 04:00 बजे तक एक दिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाना है। एक दिवसीय नियोजन मेला में 33 से अधिक निजी कंपनियां भाग ले रही हैं। जिसमें 2000 से अधिक रिक्तियां प्राप्त हुई हैं। कंपनियों के द्वारा विभिन्न पदों के लिए नियुक्ति किया जाएगा। पूरी प्रक्रिया पूर्णतः नि:शुल्क होगी।
मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्वरोजगार एवं कौशल प्रशिक्षण हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। मेलें में RSETI, जिला उद्योग केंद्र, डीआरसीसी, श्रम विभाग, अप्रेंटिसशिप इत्यादि से संबंधित स्टॉल लगाकर युवाओं की काउंसलिंग भी की जाएगी।
नियोजन मेला की जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर ने मेले में आने वाले अभ्यर्थियों से अपील किया कि सभी इच्छुक अभ्यर्थी उक्त मेले में भाग लेने हैं तो अपना निबंध किसी भी कार्यालय दिवस को कार्यालय में सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र यथा बायोडाटा एवं पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आकर कर सकते हैं एवं मेला की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा मेलें या किसी भी नियोजन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मोबाइल नंबर 9661920182 पर संपर्क कर सकते हैं।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments