बक्सर । सिमरी प्रखंड के फूली मिश्र के डेरा गांव के सामने पिछले 10 दिनों से जारी गंगा कटाव को जिला प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया है। गुरुवार को सिमरी के शिक्षाविद तिलकधारी पान्डेय के विशेष अनुरोध पर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने कटाव स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान स्थिति की भयावहता को देखकर उन्होंने बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को तत्काल कटाव निरोधी कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि कटाव की स्थिति गंभीर है। अब तक विभागीय स्तर पर आवश्यक कार्रवाई शुरू हो जानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इसके लिए उन्होंने बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता से कारण पृच्छा नोटिस जारी किया है। इस मौके पर डीडीसी महेंद्र पाल, एसडीएम राकेश कुमार एवं धीरेन्द्र मिश्रा, सीओ वीएस पाण्डेय,शिक्षाविद राकेश पान्डेय,तिलकधारी पान्डेय सहित बाढ़ नियंत्रण विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे।
बताते चलें कि फूली मिश्र के डेरा के सामने जारी कटाव के कारण सिमरी प्रखंड के कई गांवों का अस्तित्व खतरे में है। बक्सर कोईलवर तटबंध से गंगा की दूरी मात्र सौ गज के आसपास रह गई है। यदि तत्काल कटाव निरोधी कार्य नहीं कराया गया तो दिसंबर के अंत तक तटबंध के गंगा में विलीन होने कि संभावना से इंकार नही किया जा सकता। केशोपुर पंचायत के बीडीसी प्रमोद मिश्रा का कहना है कि यदि इलाके में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा प्रस्तावित होती है तो क्षेत्रीय लोग उनसे मिलकर कटाव स्थल निरीक्षण करने का अनुरोध करेंगे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments