(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान से बचाव के लिए साबित खिदमत फाउंडेशन एंड हॉस्पिटल के निदेशक डॉ दिलशाद आलम ने लोगों से सावधानियां बरतने की अपील की है। डॉक्टर दिलशाद आलम कहते हैं कि नया वैरिएंट चिंता वाली बात तो है लेकिन मास्क का उपयोग और दो गज दूरी का नियम संक्रमण से बचाव में सर्वथा उपयुक्त है। कोई मुसीबत न आए इसलिए जरूरी है कि खुद को इससे बचाएं। उन्होंने कहा कि मास्क लगाना ही सबसे कारगर उपाय है।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ओमिक्रान पर कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी। डॉ दिलशाद ने सलाह देते हुए कहा कि लोग प्रोटीन, विटामिन से युक्त खानपान की आदत डालें, रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाए रखें और मास्क लगाने में संवेदनशीलता बरतें तो किसी भी वायरस से संक्रमित होने की संभावना ही काफी कम रहेगी।उन्होंने लोगों से अपील में कहा है कि मास्क लगा कर और दो गज दूरी बनाकर ही रहे। इसके अलावा भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचें।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments