Ad Code


वामन ग्लोबल फाउंडेशन का हुआ गठन,अध्यक्ष चुने गए मनमन पांडेय, बक्सर के समाजिक, धार्मिक और पर्यावरणीय उत्थान को बनाया गया लक्ष्य


बक्सर । शहर के वीर कुँवर सिंह कॉलोनी स्थित माँ अम्बे भवन सभाकक्ष में रविवार को एक अहम बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें समाजसेवियों और विभिन्न क्षेत्र के बुद्धिजीवियों की उपस्थिति में एक नए समाजिक संगठन "वामन ग्लोबल फाउंडेशन" का गठन सर्वसम्मति से किया गया। इस बैठक में संगठन के उद्देश्य, स्वरूप और कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई।


सर्वसम्मति से सुनिल कुमार पांडेय (उर्फ मनमन पांडेय) को वामन ग्लोबल फाउंडेशन का अध्यक्ष चुना गया। जबकि, उपाध्यक्ष अविनाश राय एवं मुकेश कुमार राम, सचिव सिकंदर सिंह, सह सचिव  गणेश पान्डेय, राघव पान्डेय, कोषाध्यक्ष प्रेम मिश्रा, सह कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, संगठन मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई।

सचिव सिकन्दर सिंह द्वारा बताया गया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य बक्सर स्थित सिद्धाश्रम का सामाजिक और धार्मिक उत्थान करना तथा पर्यावरणीय संरक्षण के क्षेत्र में सिद्धाश्रम का नाम देशभर में गौरवशाली बनाना है। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि यह संगठन न केवल धार्मिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, पौधारोपण जैसे कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभाएगा। साथ ही स्थानीय युवाओं को समाजसेवा से जोड़ते हुए सामाजिक चेतना का विस्तार करने पर भी बल दिया गया।



अध्यक्ष मनमन पांडेय ने अध्यक्ष चुने जाने के बाद कहा कि वे संगठन के सभी सदस्यों के सहयोग से सिद्धाश्रम को आध्यात्मिक और पर्यावरणीय केंद्र के रूप में स्थापित करने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन आने वाले दिनों में बक्सर और आसपास के क्षेत्रों में कई जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत करेगा।

इस बीच अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे और संगठन को पूर्ण समर्थन देने का संकल्प लिया। इस मौके पर आनन्द मोहन सिंह,राहुल राय, दीपाली सिंह,धर्मेंद्र ओझा,मुकेश राय, नेहा सिंह,राकेश पाठक,राजेश सिंह यादव उपस्थित रहे।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu