Ad Code


काशी के दशाश्वमेध घाट के तर्ज पर सावन के पहले सोमवारी को ब्रह्मपुर के शिवगंगा सरोवर पर होगा संगीतमय महाआरती- शम्भू पान्डेय



बक्सर/ब्रह्मपुर । सावन महीने की पहली सोमवारी के पावन अवसर पर ब्रह्मपुर में बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ धाम परिसर स्थित शिवगंगा सरोवर पर संगीतमय महाआरती का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन "गंगा समग्र दक्षिण बिहार" और "बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ धाम पुजारी समिति" के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न होगा।


इस विशेष महाआरती की खास बात यह होगी कि इसे काशी के प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट के तर्ज पर संपन्न किया जाएगा, जिसमें काशी से पधारे अर्चक वन्धुओं द्वारा संगीतमय मंत्रोच्चार और परंपरागत विधि-विधान के साथ आरती सम्पन्न कराई जाएगी। सोमवारी को संध्या 7 बजे शुरू होने वाली गंगा आरती श्रद्धालुओं के लिए एक अलौकिक आध्यात्मिक अनुभव बनेगी।




महाआरती के संयोजक शम्भू नाथ पांडेय, जो गंगा समग्र (दक्षिण बिहार) के संयोजक एवं राष्ट्रीय आरती आयाम प्रमुख हैं, उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य लोगों को गंगा व शिवभक्ति से जोड़ना है। उन्होंने बताया कि सावन माह शिवभक्ति का विशेष काल होता है और इसी अवसर पर यह भव्य आरती आयोजित की जाएगी।

शिवगंगा सरोवर के तट पर दीपों की जगमगाहट और श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच गूंजते भजन व मंत्र वातावरण को भक्तिमय बना रहेगा। आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु व ग्रामीणों की भीड़ उमड़ने की संभावना है। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि वे सोमवारी को भी इस धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करें।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu