बक्सर । शुक्रवार को सिमरी थाना क्षेत्र के डुमरी गाँव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई जिसमें दोनों तरफ से आधा दर्जन लोग घायल बताएं जा रहे हैं. वही इस घटना में स्थानीय पंचायत के सरपंच धर्मपाल कुँवर के भाई बुरी तरह जख्मी हो गए है जबकि दूसरे पक्ष के सुधीर कुँवर को भी गम्भीर चोटें आई है. फिलहाल, सभी घायल अस्पताल में इलाजरत है. वही मारपीट की घटना की सूचना पर सिमरी थानाध्यक्ष कमलनयन पान्डेय ने तुरंत पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेज स्थिति पर काबू पाया. साथ ही थानाध्यक्ष स्वयं मामले की जांच में जुट गए.
इस दौरान पुलिस को मौके से एक देशी कट्टा व जिंदा कारतूस मिले है. इस सम्बंध में पूछे जाने पर सिमरी थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है, प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी वर्चस्व का प्रतीत हो रहा है. उन्होंने कहा कि मामले में बरामद हथियार किसका है? इसका इस्तेमाल कौन कर रहा था? सबकुछ, जांच में पता किया जाएगा. हालांकि, अभी दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए लिखित आवेदन पुलिस को प्राप्त नही हुए है.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments