Ad Code


जिलाधिकारी ने डुमराँव अनुमंडलीय कार्यालय व भूमि सुधार कार्यालय का किया निरीक्षण, वादों के निपटारे में तेजी लाने की अपील- buxar-bihar



बक्सर । जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने गुरुवार को स्थानीय अनुमंडल कार्यालय और भूमि सुधार उप समाहर्ता के कार्यालय का निरीक्षण किया। साथ ही अनुमंडलाधिकारी राकेश कुमार व भूमि सुधार उप समाहर्ता के साथ भूमि विवाद से जुड़े मामले को लेकर समीक्षा की। मौके पर जिलाधिकारी ने अनुमंडल कार्यालय सहित भूमि उप समाहर्ता के कार्यालय का निरीक्षण किया। मौके पर भूमि सुधार उप समाहर्ता द्वारा अपने न्यायालय से जुड़े प्रतिवेदन जिलाधिकारी को सौंपा। 




प्रतिवेदन की मानें तो वर्ष 2024-25 में दाखिल खारिज के दायर वादों की संख्या 1484 के विरुद्ध निष्पादित वादों की संख्या 240 दर्शाया गया है। गत वर्ष 2023-24 में दाखिल खारिज के दायर वादों की संख्या 970 के विरुद्ध निष्पादित वादों की संख्या 256 दर्शाया गया है। इसी प्रकार बीएलडीआर के वर्ष 24-25 में दायर वादों की संख्या 106 के विरुद्ध निष्पादित वादों की संख्या १० दर्शाया गया है। इसी प्रकार वर्ष 23-24 में बीएलडीआरए के दायर वादों की संख्या 125 के विरुद्ध 59 वादों को निष्पादित दर्शाया गया है। जिलाधिकारी अनुमंडलीय न्यायालय परिसर व विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। 


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी संतुष्ट दिखे। इसी क्रम में जिलाधिकारी प्रैक्टिसरत अधिवक्ताओं से रूबरू हुए। मौके पर अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी के समक्ष डुमरांव व्यवहार न्यायालय के भवन निर्माण को लेकर जगह की शिनाख्त किए जाने व उपलब्ध कराए जाने की बातें कही गई। जिलाधिकारी द्वारा अधिवक्ताओं के बीच व्यवहार न्यायालय के भवन निर्माण को लेकर जल्द ही जमीन को खोज निकालने को भरोसा जताई गई। साथ ही जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं से भूमि विवाद के वादों के निष्पादन में रचनात्मक सहयोग प्रदान करने की अपील की। इस मौके पर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कृष्ण कुमार व कार्यपालक दंडाधिकारी मौजूद थे।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu