Ad Code


उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के 52 लाभुकों में 150.46 लाख ऋण का DM ने किया वितरण- buxar-bihar


बक्सर । समाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार को उद्योग विभाग द्वारा संचालित बिहार लघु उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, पीएमइजीपी, पीएमएफएमई योजना अन्तर्गत ऋण स्वीकृति एवं वितरण कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने कहा कि सभी लाभुकों को इन योजनाओं के बारे में अन्य लोगों को भी अवगत कराना चाहिए, ताकि अधिक से अधिक लाभुकों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके और वे अपने व्यवसाय को दूरगामी सोच से आगे बढ़ाते हुए समाज में रोल माडल बन सकें।  


कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने लाभुकों को बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया और उनकी हौसला आफजाई की। ऋण वितरण शिविर में बिहार लघु उद्यमी योजना के कुल 10 लाभुकों को (10 लाख), मुख्यमंत्री उद्यमी योजना (द्वितीय किस्त) के कुल 10 लाभुकों को (40 लाख) तथा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना (तृतीय किस्त) के कुल 20 लाभुकों को (30 लाख) रुपये की ऋण स्वीकृति एवं वितरण पत्र जिलाधिकारी ने प्रदान किया।

इसी तरह पीएमइजीपी योजना अन्तर्गत कुल 03 लाभुकों के बीच (32 लाख) एवं पीएमएफएमई योजना अन्तर्गत कुल 09 लाभुकों को (38.46 लाख) का ऋण स्वीकृति एवं वितरण पत्र जिला पदाधिकारी द्वारा वितरित किया गया। सभी योजना अन्तर्गत कुल 52 लाभुकों को ऋण स्वीकृति एवं भुगतान किया गया, जिसमें कुल 150.46 लाख रुपए की राशि सन्निहित है। ऋण स्वीकृति एवं वितरण कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त डा. महेंद्र प्रसाद समेत जिला उद्योग केंद्र एवं अग्रणी बैंक के अधिकारी तथा विभिन्न योजनाओं के लाभुक मौजूद थे।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu