बक्सर । वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के छठा दीक्षा समारोह इस बार बेहद खास रहा. यूनिवर्सिटी परिसर में बुधवार को आयोजित दीक्षा समारोह में कुल 110 गोल्ड मेडल और 250 पीएचडी की उपाधि दी गई साथ ही 28 पीजी के विद्यार्थियों को डिग्रियां दी गई.
इसमें बक्सर जिले के हेरिटेज स्कूल के निदेशक डॉ प्रदीप कुमार पाठक एवं प्राचार्या डॉ. सुषमा कुमारी को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के छठे दीक्षा समारोह में राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आरलेकर की उपस्थिति में कुलपति डॉ. शैलेंद्र चतुर्वेदी ने वर्ष 2020 के दौरान क्रमशः गणित एवं जीव विज्ञान में प्राप्त डाक्टर ऑफ फिलॉसफी की उपाधि का मूल प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.
साथ ही इसी विद्यालय में कार्यरत गणित के शिक्षक अंकुर कुमार पांडेय को परास्नातक में पूरे विश्व विद्यालय में विज्ञान विभाग के साथ साथ गणित विभाग में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए राज्यपाल द्वारा स्वर्ण पदक एवं मूल प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. वही हेरिटेज स्कूल के प्रबंध समिति को एक साथ मिले इन उपलब्धियों की चर्चा पूरे जिले में हो रही है. इसको लेकर हेरिटेज स्कूल के निदेशक डॉ प्रदीप पाठक को शिक्षाविदों व समाज के प्रबुद्ध जनों ने बक्सर जिले के लिए गौरव बताते हुए बधाई दी.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments