बक्सर । सांसद सुधाकर सिंह ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मिलकर बक्सर संसदीय क्षेत्र के सिंचाई परियोजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने गंगा नदी का जल जमानिया के पास लिफ्ट करते हुए कर्मनाशा नदी में डालने की मांग की है।
कदवन जलाशय सिंचाई परियोजना, सोन नहर प्रणाली की हाई लेवल नहर से कोहिरा (जगदहवा डैम) से कर्मनाशा नहर में पानी पहुंचाने के लिए नहर बनाने, मलई बराज परियोजना का शीघ्र कार्यान्वयन, 1972 में स्वीकृत मंडल डैम परियोजना के अधूरे निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने, बक्सर से कोईलवर तक गंगा नदी के कटाव प्रभावित इलाके में बचाव कार्य जैसी मांगें रखीं।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments