Ad Code


संजीवनी नर्सिंग इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने फ्लोरेंस नाइटेंगल की तरह निस्वार्थ सेवा का लिया शपथ- sanjivani-nursing-students-take-on-international-nurses-day



बक्सर । शहर के पुराना सदर अस्पताल परिसर स्थित जीएनएम कॉलेज के अलावा जिले के विभिन्न नर्सिंग संस्थानो में अंतराष्ट्रीय नर्सेज डे के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान इटाढ़ी रोड स्थित संजीवनी ग्रुप ऑफ हेल्थ केयर एंड एजुकेशनल जोन में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ जहाँ नर्सिंग छात्र-छात्राओ ने नर्सिंग की जन्मदात्री फलोरेंस नाइटेंगल के जयंती पर संस्थान में दीप जलाकर उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किया . इस अवसर पर संजीवनी नर्सिंग इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ विरकर्ण सिंह ने कहा कि नर्सिंग की जन्मदात्री फलोरेंस नाइटेंगल का जयंती प्रत्येक वर्ष 12 मई को अंतराष्ट्रीय नर्सेज डे के तौर पर मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी नर्सिंग स्टूडेंट्स यह शपथ लेते है कि जीवन में हमेशा बिना किसी भेदभाव के मरीजों तथा लोगों की सेवा करेंगे इसके साथ ही किसी तरह का कोई लोभ, लालच के बिना निस्वार्थ भाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने बताया कि फ्लोरेंस का जन्म 12 मई 1820 को एक समृद्ध एवं उच्चवर्गीय ब्रिटिश परिवार में हुआ था. लेकिन उच्च कुल में जन्मी फलोरेंस ने सेवा का मार्ग चुना. परिवार एंव तमाम विरोध एवं बाधाओं के बावजूद उन्होने अभावग्रस्त लोगो की सेवा का प्रण लिया और मानवता की सेवा कर मिसाल पेश किया। 


क्रीमिया युद्ध में घायल सैनिकों का किया था इलाज:

डॉ विरकर्ण सिंह ने कहा कि नर्सिंग की जन्मदात्री कही जाने वाली फलोरेंस का सबसे बड़ा योगदान क्रिमिया के युद्ध में रहा, क्योंकि युद्ध के पश्चात घायल सैनिको को रात मे लैंप लेकर नि:शुल्क नर्सिंग सेवा प्रदान करती थी. इस सेवा के लिए उनको द लेडी विद लैंप की उपाधि से सम्मानित किया गया. इस तरह से अपना पूरा जीवन काल जन कल्याण एंव सेवा के लिए समर्पित कर दिया. आज उनके कर्मों का ही प्रतिफल है कि सम्पूर्ण विश्व उनके जयंती को अन्तराष्ट्रीय नर्सेज डे के रुप में मनाता है।



नर्सेज डे पर नर्सिंग स्टूडेंट्स ने लिया सेवा का शपथ :

इस मौके पर संस्थान की प्रभारी कुसुम कुमारी ने सभी छात्र-छात्राओं को दीप जलाकर नर्सिंग सिद्धांतो को सेवा परमो धर्म: की शपथ दिलाई. वही सभी छात्र-छात्राओ ने जयंती समारोह में केक काट कर फ्लोरेंस की तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते उन्हें नमन किया. इस दौरान नर्सिंग के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने अपने अभिभाषण प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के नर्सिंग ट्यूटर नेहा कुमारी, सोनम कुमारी, उषा कुमारी, चंद्रभूषण करंधर के साथ-साथ प्रकाश, रतन, रजनीश, राहुल, राजू प्रियंका, पूजा, सीमा, रोशनी, पुष्पलता, पुष्पा, प्रीति, नीतू, सलोनी, अनीता, सुनीता, सरिता सहित कई छात्र उपस्थित रहे।




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...







 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu