Ad Code

शादी से पहले ही बुझ गया घर का चिराग: बक्सर में ट्रक हादसे में युवक की दर्दनाक मौत



बक्सर । जिले के नया भोजपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक 21 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बदायूं निवासी मोहित कुमार के रूप में हुई है, जिसकी अगले महीने शादी तय थी।



हादसा एनएच-922 पर चंदा गांव के पास उस समय हुआ जब लोहे की सरिया लदा ट्रक, सामने जा रही बालू लदी ट्रेलर में पीछे से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सरिया ट्रक के केबिन में घुस गई और मोहित बुरी तरह उसमें फंस गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मोहित पटना से बक्सर की ओर आ रहा था और नींद की झपकी आने के कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग, सड़क निर्माण एजेंसी के कर्मचारी और पुलिस मौके पर पहुंचे। जेसीबी मशीन की सहायता से ट्रक के केबिन को काटकर शव को बाहर निकाला गया।




थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि मोहित हिमाचल प्रदेश के बद्दी के लिए कावड़ लेकर निकला था। परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है। परिजनों ने बताया कि मोहित बेहद जिम्मेदार और मेहनती था और पूरे घर की उम्मीदें उसी पर टिकी थीं।

घटना के बाद करीब आधे घंटे तक हाईवे पर आवागमन बाधित रहा, जिसे बाद में पुलिस द्वारा बहाल कर दिया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu