बक्सर । रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। दानापुर मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री उदय सिंह पवार के निर्देश पर आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में गठित टास्क टीम ने एक शातिर मोबाइल चोर को रंगेहाथ पकड़ लिया।
गिरफ्तार अपराधी की पहचान राहुल कुमार (उम्र 21 वर्ष), पिता - उदय राम, निवासी - वार्ड नंबर 15, बारे, थाना - गहमर, जिला - गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। आरोपी के पास से यात्री का चोरी गया रियलमी कंपनी का स्मार्टफोन बरामद किया गया है।
घटना सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12792) में यात्रा कर रहे यात्री सूरज कुमार, पिता - भोला महतो, ग्राम - फतेहपुर बरौना, थाना - औराई, जिला - मुजफ्फरपुर के साथ हुई। जैसे ही यात्री ने सामान्य कोच में गेट के पास मोबाइल जेब से निकाला, आरोपी ने उसके हाथ पर वार कर मोबाइल गिरा दिया और उसे उठाकर भागने लगा। सतर्क यात्री ने चलती ट्रेन से कूदकर 'चोर-चोर' का शोर मचाया।
मौके पर तैनात उपनिरीक्षक दिनेश चौधरी, प्रधान आरक्षी बृजेश राय एवं आरक्षी राहुल यादव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को खदेड़ कर दबोच लिया। पकड़े गए युवक के पास से चोरी किया गया मोबाइल बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त को आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु जीआरपी बक्सर को सौंप दिया गया। इस ऑपरेशन में उपनिरीक्षक दिनेश चौधरी, प्रधान आरक्षी बृजेश राय एवं आरक्षी राहुल यादव की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही।
रेलवे सुरक्षा बल ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान सतर्क रहें तथा किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी तुरंत आरपीएफ को दें। आरपीएफ बक्सर द्वारा ऑपरेशन यात्री सुरक्षा अभियान आगे भी जारी रहेगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments