बक्सर । चौसा में बक्सर-सासाराम मुख्य मार्ग पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के तहत अंडरपास सड़क के गलत दिशा में निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है। लोगों की इस समस्या को लेकर नगर पंचायत चौसा के उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि विकास राज ने पुल निर्माण निगम बिहार सरकार के एसडीओ से मिलकर विरोध दर्ज कराया।
विकास राज ने बताया कि बजरंग मोड़ से रेलवे स्टेशन तक जाने वाली पुरानी सड़क वर्षों से जर्जर थी। इसे ठीक कराने और अंडरपास की मांग को लेकर उन्होंने 17 नवंबर से 2 दिसंबर तक 17 दिनों का अनिश्चितकालीन धरना भी दिया था, जिसके बाद मांग को मंजूरी मिली और निर्माण कार्य शुरू हुआ।
लेकिन अब पुल निर्माण रोड के साइड में खिसककर किया जा रहा है, जिससे आने-जाने वाले राहगीरों और स्थानीय जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जनसमस्या को लेकर एसडीओ स्थल पर पहुंचे और विकास राज के साथ स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुल निर्माण के बाद 5 मीटर चौड़ी बाईपास सड़क बनाई जाएगी, जिससे लोगों की सुविधा बनी रहे। एसडीओ ने यह भी आश्वासन दिया कि काम जनहित को ध्यान में रखकर मजबूती और मानक के अनुरूप किया जाएगा।
विकास राज ने कहा कि यह लड़ाई जनता के अधिकारों की है और जब तक समाधान नहीं होगा, वे आवाज उठाते रहेंगे। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments