Ad Code


बिहार युवा आयोग गठन को भाजपा नेता प्रिंस पीयूष ने बताया युवा हितकारी, सरकार का जताया आभार



बक्सर । बिहार सरकार द्वारा बिहार युवा आयोग के गठन को मंजूरी देने के फैसले का भाजपा के युवा नेता प्रिंस पीयूष ने स्वागत किया है। उन्होंने इस निर्णय को राज्य के युवाओं के लिए एक "दिशा-निर्धारक और हितकारी पहल" बताया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा पूरी एनडीए सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

प्रिंस पीयूष ने कहा कि लंबे समय से बिहार के युवा एक सशक्त मंच की प्रतीक्षा कर रहे थे, जहाँ वे अपनी बात सीधे सरकार तक पहुँचा सकें। "बिहार युवा आयोग का गठन राज्य के करोड़ों युवाओं को प्रतिनिधित्व, संवाद और नीति-निर्माण में भागीदारी का अवसर देगा। उन्होंने कहा कि यह युवाओं के सपनों को दिशा देने वाला ऐतिहासिक कदम है," ।

उन्होंने उम्मीद जताई कि आयोग शिक्षा, रोजगार, प्रशिक्षण, खेल और स्टार्टअप जैसे क्षेत्रों में युवाओं की समस्याओं को सुनकर ठोस समाधान की दिशा में काम करेगा।



प्रिंस पीयूष की प्रमुख अपेक्षाएँ:

आयोग में सभी जिलों के युवाओं को प्रतिनिधित्व दिया जाए ताकि यह समावेशी बने।

आयोग का एक सशक्त ऑनलाइन पोर्टल और मोबाइल ऐप विकसित हो, जहाँ युवा अपनी समस्याएँ और सुझाव सीधे दर्ज करा सकें।

आयोग को इतनी वैधानिक ताकत मिले कि वह सरकार के समक्ष अपनी अनुशंसा को प्रभावी ढंग से लागू करवा सके।

प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता, बेरोज़गारी, खेल सुविधा, तकनीकी शिक्षा और स्वरोजगार को प्राथमिकता दी जाए।

प्रिंस पीयूष ने कहा कि अगर यह आयोग ज़मीनी स्तर पर काम करता है, तो यह बिहार के युवाओं के लिए एक परिवर्तनकारी संस्था बन सकती है। उन्होंने कहा, "सरकार के इस निर्णय ने यह संकेत दे दिया है कि बिहार का भविष्य अब युवाओं के हाथों में सौंपने की दिशा में कदम बढ़ाया जा रहा है।"





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu