- केसठ मोड़ पर परचून, पान व अन्य गुमटी दुकानों में सेंधमारी, हजारों की चोरी
बक्सर । बासुदेवा थाना क्षेत्र अंतर्गत केसठ मोड़ पर बुधवार की रात चोरों ने जमकर तांडव मचाया। चोरों ने एक ही रात में चार गुमटी नुमा दुकानों को निशाना बनाकर नगद रुपये समेत हजारों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना से दुकानदारों में आक्रोश और भय का माहौल है।
भदार निवासी छेदी चौरसिया ने बताया की वह केसठ मोड़ पर परचून की दुकान चलाते है वे बुधवार की शाम अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। इसी बीच रात्रि पहर चोरों ने ताला तोड़कर लगभग ₹17,000 नगद और दुकान में रखे कई जरूरी सामानों की चोरी कर ली। वहीं, नारायण शर्मा की पान दुकान, लखेन्द्र चौरसिया और संजय साह की दुकानों से भी नगदी व सामग्री चोरी कर ली गई है।
चोरी की यह वारदात देर रात अंजाम दी गई, जब दुकानदार अपने-अपने घरों में थे। सुबह जब दुकानदार दुकान पहुंचे तो ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरे पड़े थे। सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। चारों पीड़ित दुकानदारों ने बासुदेवा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु आवेदन दिया है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्ती की कमी पर सवाल उठाते हुए कहा कि केसठ मोड़ बाजार में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है दुकानदारों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments