Ad Code

हनुमान मंदिर परिसर बिजली से जगमगाया, पवन चौरसिया के नेतृत्व में हुआ कार्य



बक्सर । शहर के कलेक्ट्रीयट स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर प्रांगण में अब भव्यता और रोशनी का नया रंग चढ़ गया है। पवन चौरसिया के नेतृत्व में मंदिर परिसर में आधुनिक बिजली संबंधी सुविधाएं प्रदान की गईं, जिसमें इन्वर्टर, बैटरी और अन्य जरूरी बिजली उपकरण शामिल हैं। इस कार्य का उद्देश्य मंदिर को अधिक आकर्षक, व्यवस्थित और चकाचौंध रूप में प्रस्तुत करना रहा।


स्थानीय श्रद्धालुओं और मंदिर समिति ने इस पहल की सराहना की, जो श्रद्धालुओं की सुविधा और धार्मिक आस्था को ध्यान में रखकर की गई है। बिजली व्यवस्था दुरुस्त होने से अब मंदिर परिसर में नियमित पूजा-पाठ और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों में किसी प्रकार की बाधा नहीं आएगी।



इस पुनीत कार्य में पवन चौरसिया के साथ-साथ अंकित साह, मनीष उपाध्याय, आदित्य केशरी, शिवम केशरी और राज सिंह ने सक्रिय सहभागिता निभाई। सभी युवाओं ने मिलकर यह प्रयास किया कि मंदिर को सुंदर और व्यवस्थित रूप दिया जा सके।

स्थानीय लोगों ने इस कार्य की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि इस तरह की सामाजिक और धार्मिक सेवाओं में युवाओं की भागीदारी लगातार बनी रहेगी। मंदिर समिति की ओर से सभी सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। यह प्रयास क्षेत्र में सामुदायिक एकता और धार्मिक चेतना को और मजबूत करने वाला साबित हो रहा है।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu