बक्सर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 77 वें स्थापना दिवस पर नगर इकाई द्वारा राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस सह महर्षि विश्वामित्र जिलास्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
अध्यक्षता नगर मंत्री अभिनंदन मिश्रा और संचालन राहुल कुमार ने किया। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने विद्यार्थी परिषद की स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि परिषद एक स्थान है।
दक्षिण बिहार प्रांत के प्रदेश मंत्री छोटू सिंह ने कहा कि अभाविप द्वारा आयोजित जिलास्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन है। अभाविप छात्र हितों की रक्षा व राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व को जागृत करने के लिए सतत् कार्य कर रहा है।
विभाग प्रमुख डॉ. भरत चौबे ने कहा कि परिषद विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास और सामाजिक विकास की पाठशाला है। जिसमें शीर्ष 54 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रथम अमीषा कुमारी को 11 हजार, द्वितीय स्थान पर खुशी ओझा को 5 हजार एक सौ और तृतीय पुरस्कार के रूप में पंकज कुमार को 21 सौ रुपये प्रदान किया गया। मौके पर प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मनीष सिंह, प्रियांशुशुभम, अंशिका सिंह, अभिषेक गुप्ता, शशिकांत, व पूजा मिश्रा थीं।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments