Ad Code


NDA सरकार द्वारा बिहार युवा आयोग गठन का निर्णय स्वागत योग्य, बिहारी युवाओं को मिलेगी नई ऊर्जा- भाजपा नेता विजय मिश्रा



बक्सर । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में 'बिहार युवा आयोग' के गठन के फैसले पर भाजपा नेता विजय मिश्रा ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है.

उन्होंने इसे एक दूरदर्शी कदम बताते हुए कहा कि यह आयोग प्रदेश के युवाओं के अधिकारों की रक्षा, उनके समग्र विकास और रोजगार, शिक्षा तथा कौशल प्रशिक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.



भाजपा नेता विजय मिश्रा ने कहा कि आयोग के माध्यम से निजी क्षेत्र में युवाओं को प्राथमिकता, राज्य से बाहर पढ़ने या काम करने वाले युवाओं के अधिकारों की सुरक्षा और नशे जैसी सामाजिक बुराइयों पर नियंत्रण की दिशा में सार्थक पहल होगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह आयोग युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित होगा.





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu