(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- गुरुवार को डुमराँव के अंचल परिसर में अवर निबंधन कार्यालय का उद्धघाटन माले विधायक अजित कुशवाहा, जिलाधिकारी अमन समीर एवं एसडीएम कुमार पंकज के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर के किया गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। लोगों का कहना है कि विधायक अजित कुशवाहा के पहल पर वर्षो का सपना पूरा हुआ है।
वही इसको लेकर डुमराँव विधायक अजित कुशवाहा ने कहा कि लंबे समय से डुमरांव वासियों की यह मांग थी कि इस अनुमंडल में एक निबंधन कार्यालय स्थापित हो, खुशी की बात है कि आज डुमरांव वासियों की जीत हुई है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा में प्रमुखता के साथ हमलोगों ने अपनी समस्याओं को उठाया, उस पर सरकार ने पहल की और आज अवर निबंधन कार्यालय का सपना 28 साल बाद साकार हो गया. जिसे आज डुमरांव वासियों को सुपुर्द कर दिया गया है. यहां के लोगों को बक्सर नहीं जाना पड़ेगा, एक अनुमंडल में सारी सुविधाएं उपलब्ध हो इसको लेकर निरंतर काम किया जा रहा है आने वाले समय में जल्द ही बंद पड़े कल कारखाने को भी चालू किया जाएगा, उसकी भी सारी तैयारी पूरी हो गई है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments