(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- गुरुवार को बक्सर आरपीएफ के द्वारा एक व्यक्ति को चोरी के आरोप में जेल भेजा गया। इस सम्बंध में रेलवे सुरक्षा बल के बक्सर पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पांडा के आदेशानुसार रेलवे यात्रियों की सुरक्षा एवं उनके सामानों की चोरी करने वाले असामाजिक तत्वो की धरपकड़ हेतु लगातार मेरे दिशा निर्देशन मे रेलवे सुरक्षा बल बक्सर के अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक रमेश कुमार सिंह एवं प्रधान आरक्षी अजय प्रताप सिंह तथा प्रधान आरक्षी विजय कुमार राय के द्वारा रात्रि स्टेशन गश्त के दौरान गाड़ी अप एवं डाउन से गुजरने वाली गाड़ियों को चेक किया जा रहा था। इस दौरान एक व्यक्ति को प्लेटफार्म नंबर 2 पर संदिग्ध रूप से घूमते हुए पाया गया जिसे चेक किया गया तो उसके पास से किसी अज्ञात यात्री का चोरी किया हुआ मोबाइल फोन बरामद हुआ। वही पूछताछ के दौरान उसने बताया कि यह मोबाइल उसने किसी गाड़ी में किसी अज्ञात यात्री का चुरा लिया है। वही गिरफ्तार आरोपी का नाम राजकुमार साह निवासी डुमराँव चौक है।
जांच के बाद उक्त व्यक्ति को अग्रिम कार्रवाई हेतु जीआरपी बक्सर को सुपुर्द कर दिया गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments