Ad Code


बक्सर स्टेशन पर बनारस की महिला आई ट्रेन की चपेट में,मौत- buxar-railway


(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):-  गुरुवार को बक्सर रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया जब ट्रेन की चपेट में आकर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना प्लेटफॉर्म नम्बर 2 पर पोल संख्या 661/13 के समीप अपलाइन में दोपहर ढाई बजे की बताई जा रही है।

इस सम्बंध में जीआरपी थाना प्रभारी अखिलेश सिंह यादव ने बताया कि दोपहर ढाई बजे घटना की जानकारी प्राप्त हुई जिसके बाद घटनास्थल पर पहुँच शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की पहचान अंबालिका गुप्ता(31 वर्षीय),पति- प्रकाश चन्द्र गुप्ता,स्थायी निवासी नई बाजार, थाना- सारनाथ वाराणसी(उत्तरप्रदेश) के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि मृतका अपने पति के साथ बक्सर में किराए के घर में रहती थी। यहाँ पर पति काम करता है। वही मृतका अंबालिका गुप्ता को लेकर उसके पति ने जो आवेदन पुलिस को दी है उसमें बताया गया है कि वह पिछले डेढ़ महीने से डिप्रेशन में थी जिसका इलाज चल रहा था। वही आज जब वह मार्केट गया इसी बीच अंबालिका रेलवे स्टेशन पहुँच गई और यह हादसा हो गया।

................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 









 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu