Ad Code


बक्सर पुलिस का डिजिटल मिशन: ई-मालखाना से बदलेगा मालखाने का प्रबंधन- SP शुभम आर्य



बक्सर । बक्सर पुलिस ने तकनीक की ओर एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए सोमवार को ई-मालखाना सॉफ्टवेयर की शुरुआत की। पुलिस अधीक्षक (एसपी) शुभम आर्य ने इस डिजिटल व्यवस्था का शुभारंभ करते हुए कहा कि अब थानों में जब्त वस्तुओं की जानकारी कागजी फाइलों में सीमित न रहकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर दर्ज रहेगी। 


इससे मालखाना प्रबंधन में न सिर्फ पारदर्शिता आएगी बल्कि कार्य में गति भी आएगी।

एसपी शुभम आर्य ने बताया कि इस नई व्यवस्था से नए थानाध्यक्षों को मालखाना चार्ज लेते समय जो उलझनें होती थीं, वे अब समाप्त होंगी। क्योंकि सॉफ्टवेयर में हर वस्तु का सटीक विवरण पहले से ही दर्ज रहेगा। 



उन्होंने कहा कि इससे मालखाने की वस्तुओं की सुरक्षा और जवाबदेही दोनों बढ़ेगी।
फिलहाल जिले के इटाढ़ी, धनसोई, बासुदेवा, तिलकराय के हाता और बगेन थानों को इस सुविधा से जोड़ा गया है। 

एसपी ने आश्वस्त किया कि जल्द ही जिले के सभी थानों को चरणबद्ध तरीके से ई-मालखाना प्रणाली से जोड़ा जाएगा। इस पहल से बक्सर पुलिस का मालखाना प्रबंधन न केवल आधुनिक बनेगा बल्कि अन्य जिलों के लिए भी आदर्श प्रस्तुत करेगा।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu