बक्सर । बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह ने धान की रोपनी को लेकर राज्य सरकार से एक अहम मांग करते हुए सोमवार को बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कृषि फीडरों के माध्यम से किसानों को दी जा रही वर्तमान 8 घंटे की बिजली आपूर्ति को बढ़ाकर कम-से-कम 18 घंटे करने की मांग की है।
सांसद ने पत्र में लिखा है कि इन दिनों धान की रोपनी का संवेदनशील समय चल रहा है और यह बिहार जैसे कृषि प्रधान राज्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष राज्य में औसतन से कम वर्षा हुई है, जिससे सिंचाई पूरी तरह से बिजली चालित नलकूपों पर निर्भर हो गई है।
उन्होंने चेताया कि यदि समय रहते कृषि फीडरों के माध्यम से बिजली की आपूर्ति नहीं बढ़ाई गई, तो धान की बुवाई प्रभावित होगी, जिसका सीधा असर राज्य की खाद्य सुरक्षा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा।
सुधाकर सिंह ने यह भी उल्लेख किया कि पिछले दो वर्षों (2023-24 और 2024-25) में राज्य में धान उत्पादन पहले ही औसत से कम रहा है। ऐसे में यदि इस वर्ष भी समय पर रोपनी नहीं हो सकी, तो बिहार को एक और कृषि संकट का सामना करना पड़ सकता है।
उन्होंने राज्य सरकार से अनुरोध किया कि किसानों की जरूरतों को प्राथमिकता देते हुए कृषि फीडरों से कम-से-कम 18 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि किसान समय पर सिंचाई कर सकें और फसल उत्पादन में कोई बाधा न आए।
सांसद ने उम्मीद जताई है कि सरकार इस गंभीर मुद्दे पर शीघ्र निर्णय लेगी और किसानों को राहत प्रदान करेगी।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments