बक्सर । बिहार की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को समर्पित एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रहा है बक्सर का अहिरौली गंगा घाट। आगामी 15 जुलाई को शाम 6 बजे यहां एक भव्य गंगा महाआरती का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें राज्य में पहली बार एक साथ पांच पंडा महाराज मां गंगा की आरती करेंगे। यह आयोजन मां गंगा दल सेवा समिति और विश्वामित्र सेना के संयुक्त तत्वावधान में, स्थानीय गंगा समिति के 142वें रविवार के पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है।
इस विशेष अवसर पर देश-प्रदेश से श्रद्धालु और सनातन धर्मावलंबी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए भोजपुरी के लोकप्रिय लोक गायक अरविंद अकेला ‘कल्लू’ अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे, जिससे भक्तिमय वातावरण और भी जीवंत हो उठेगा।
विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे स्वयं इस आयोजन में भाग लेंगे। उन्होंने कहा, "गंगा मैया हमारी सनातन संस्कृति की जीवनरेखा हैं। अहिरौली जैसे पवित्र स्थल पर महाआरती का आयोजन केवल श्रद्धा का नहीं, बल्कि सांस्कृतिक पुनर्जागरण का प्रतीक है। हमारा उद्देश्य सनातन चेतना को जन-जन तक पहुँचाना है।"
आयोजन को लेकर अहिरौली समेत पूरे क्षेत्र में उत्साह और श्रद्धा का माहौल है। स्थानीय लोगों के सहयोग और श्रद्धा से यह आयोजन गंगा आरती की परंपरा को एक नई ऊँचाई देने जा रहा है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments