Ad Code


गंगा में डूबती जान को बचाया: नाविकों की बहादुरी से टला बड़ा हादसा


बक्सर । रविवार की सुबह गंगा नदी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वीर कुंवर सिंह सेतु से एक महिला ने अचानक नदी में छलांग लगा दी। घटनास्थल पर मौजूद महिलाओं और नाविकों की सतर्कता से बड़ा हादसा होते-होते टल गया।


जानकारी के अनुसार, सुबह के वक्त कुछ महिलाएं गंगा घाट पर स्नान कर रही थीं। उसी दौरान उनकी नजर पुल से नीचे गिरती एक महिला पर पड़ी। महिलाओं ने शोर मचाकर लोगों को सतर्क किया। नदी के किनारे खड़े नाविकों ने स्थिति को भांपते हुए बिना वक्त गंवाए अपनी जान की परवाह किए बगैर गंगा की तेज धारा में छलांग लगा दी। कुछ ही देर में उन्होंने महिला को डूबने से बचा लिया और सुरक्षित घाट पर ले आए। महिला की हालत देख वहां मौजूद लोग भी सहमे नजर आए। 




सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और महिला को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने बताया कि समय रहते बचा लेने के कारण महिला की हालत खतरे से बाहर है और उसे निगरानी में रखा गया है।

पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान शहर के मेन रोड निवासी मुन्ना साह की पत्नी सोनी देवी के रूप में की गई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और महिला से बयान लेने का प्रयास कर रही है।  





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu