बक्सर । आरा-बक्सर फोरलेन पर रविवार को पुराना भोजपुर गांव के समीप सड़क दुर्घटना में सुप्रसिद्ध कथावाचक देवी माया सरस्वती समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक साल की मासूम बच्ची भी शामिल है। यह हादसा उस समय हुआ जब एक केला लदे ऑटो को ओवरटेक करने के प्रयास में कार चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और दोनों वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गए।
घटना के बाद ऑटो चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं कार में सवार सभी सात लोग घायल हो गए। दुर्घटना होते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सौभाग्यवश नया भोजपुर थाना क्षेत्र के डायल 112 पर तैनात सिपाही जितेंद्र कुमार और छोटेलाल घटनास्थल के पास से गुजर रहे थे। उन्होंने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडल अस्पताल भिजवाया। वहां चिकित्सकों द्वारा सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया जिससे उनकी जान बचाई जा सकी।
जानकारी के अनुसार गयाजी जिले के परैया थाना अंतर्गत राजपुर गांव निवासी कथावाचक देवी माया सरस्वती का परिवार अयोध्या दर्शन कर लौट रहा था। घायलों में शनि कुमार, उनकी मां सुनीता देवी, बहन शिवानी कुमारी, पत्नी देवी माया सरस्वती, नाना कृष्णा सिंह, बहन अनामिका कुमारी और एक वर्षीय पुत्री मीरा सरस्वती शामिल हैं।
घटना की सूचना पर एएसआई दिलीप मांझी अपनी टीम के साथ पहुंचे और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि ऑटो चालक की तलाश की जा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments