- रहसीचक पंचायत के हुकहां गांव का किया दौरा, अधिकारियों को दिए निर्देश
- जनता से सीधा संवाद कर सुनी समस्याएं, समाधान का दिया भरोसा
बक्सर । जिलाधिकारी विद्यानंद सिंह ने गुरुवार को रहसीचक पंचायत स्थित हुकहां गांव के महादलित टोला का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में चल रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने योजनाओं की जमीनी हकीकत देखी और संबंधित पदाधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी स्थिति में पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने गांव में आवास योजना, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, जल-नल योजना, शौचालय निर्माण, मनरेगा आदि योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।
इस मौके पर बीडीओ साधु शरण पांडेय, पंचायत सचिव, विकास मित्र, आवास सहायक, बीएलओ समेत अन्य विभागीय कर्मी मौजूद रहे। उन्होंने मौके पर ही कई लोगों की समस्याएं सुनी और त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया। डीएम ने पंचायत सचिव और विकास मित्र को निर्देशित किया कि सभी पात्र लाभार्थियों की सूची अद्यतन कर लाभ सुनिश्चित करें।
डीएम ने महादलित टोला में स्वच्छता और शिक्षा पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही. उन्होंने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति और स्वास्थ्य सुविधाओं की भी समीक्षा की।
डीएम का यह दौरा प्रशासनिक समीक्षा के साथ-साथ जन संवाद का उदाहरण भी रहा। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जुड़े अधिकारियों की उपस्थिति में अपनी समस्याएं खुलकर रखीं और समाधान की उम्मीद जताई।
इस निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों की उपस्थिति उत्साहजनक रही. जिला प्रशासन की इस पहल को ग्रामीणों ने सराहा और उम्मीद जताई कि विकास की रफ्तार और तेज होगी।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments