Ad Code


बाढ़ की संभावित खतरे को लेकर DM-SDM ने कटाव रोधी कार्यों का लिया जायजा, तय समय में तैयारियां पूरी करने का निर्देश



बक्सर । पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और बादल फटने की वजह से गंगा नदी में भी बाढ़ का खतरा बढ़ रहा है। ऐसे में सम्भावित बाढ़ के खतरे से निपटने के लिए बक्सर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। इस कड़ी में बक्सर के जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह एवं डुमराँव अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने सिमरी प्रखंड के दियारा इलाके में बाढ़ पूर्व तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने केशोपुर हनुमान घाट तटबंध और फुली मिस्र के डेरा गांव के पास गंगा नदी के कटाव मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया।

डीएम ने बाढ़ प्रमंडल विभाग के अधिकारियों से मरम्मत कार्य की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि कटाव रोधी कार्य पूरी गुणवत्ता और तय मानकों के अनुसार समय पर पूरा किया जाए।

डीएम ने चेतावनी दी कि कार्य में लापरवाही या अनियमितता की शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।




निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, भूमि अपर समाहर्ता मोहम्मद सजाद अहमद, प्रखंड विकास पदाधिकारी लोकेंद्र यादव और अंचलाधिकारी भगवती शंकर पांडे सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu