बक्सर । आगामी मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को सदर अनुमंडल कार्यालय में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता सदर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार ने की।
बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार, एसडीपीओ यातायात, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, संबंधित अंचल अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में मोहर्रम के अवसर पर नगर की विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी थाना अध्यक्षों को ताजिया जुलूस के मार्ग पर विशेष निगरानी रखने और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह अथवा दुर्भावना फैलाने वाले तत्वों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी ताकि शांति भंग न हो।
नगर परिषद को मोहर्रम से पूर्व सभी चौक-चौराहों, संकरे रास्तों और जुलूस मार्गों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। विद्युत विभाग को निर्देश दिया गया कि ताजिया के मार्ग में जहां-जहां विद्युत तार लटके हों, उनकी मरम्मत कर व्यवस्थित किया जाए ताकि जुलूस में किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हो और शॉर्ट सर्किट जैसी घटनाओं की आशंका समाप्त हो।
वहीं भवन प्रमंडल बक्सर को महत्वपूर्ण स्थलों पर बैरिकेटिंग करने का निर्देश दिया गया ताकि भीड़ प्रबंधन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। सभी अंचल अधिकारियों और थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने और समय-समय पर गश्ती व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए।
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि मोहर्रम के अवसर पर आपसी भाईचारा बना रहे, इसके लिए समाज के सभी वर्गों से सहयोग की अपेक्षा की जाती है। बैठक में विभिन्न अखाड़ा समितियों के प्रतिनिधि और समाजसेवी भी उपस्थित थे जिन्होंने शांति व्यवस्था में प्रशासन को सहयोग देने का आश्वासन दिया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments