Ad Code


बक्सर में पहली बार निकली जगन्नाथ रथ यात्रा, भव्यता और भक्ति से गूंज उठा शहर



बक्सर । जगन्नाथ रथ यात्रा देश के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक मानी जाती है, जिसे हर साल श्रद्धा और उल्लास के साथ देशभर में मनाया जाता है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए बक्सर में इस्कॉन मंदिर पड़री द्वारा पहली बार भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा महा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर भगवान जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ सुसज्जित रथ पर विराजमान होकर नगर भ्रमण पर निकले। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक रथ की रस्सियों को खींचकर पुण्य अर्जित किया।


कार्यक्रम की शुरुआत इस्कॉन मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना और आरती से हुई। इसके बाद भगवान जगन्नाथ, बलदेव जी और माता सुभद्रा के विग्रहों को विशाल रथ पर स्थापित कर यात्रा प्रारंभ की गई। गोलंबर स्थित हनुमान मंदिर के पास दीप प्रज्वलन कर रथ को शुभारंभ किया गया। दीप प्रज्वलन का कार्य रोहतास गोयल, राजा गोविंद दास, डॉ रमेश कुमार, शशिकांत सिंह उर्फ मुन्ना जी, हरि प्रेम जी और जिऊतमुनि उपाध्याय ने किया। यात्रा सिंडिकेट, यमुना चौक, मुनीम चौक, पीपल पाती रोड, पुलिस चौकी, कॉलेज गेट, चरित्रवन, आईटीआई, अंबेडकर चौक, रेलवे स्टेशन, ज्योति चौक होते हुए गोयल धर्मशाला पहुंची, जहां महाप्रसाद वितरण के साथ इसका समापन हुआ।




इस्कॉन मंदिर के प्रबंधक राजा गोविंद दास ने कहा कि रथ की रस्सियों को छूना या खींचना मोक्ष प्राप्ति और पापों के नाश का प्रतीक माना जाता है। यह सभी जाति, धर्म और वर्ग के लोगों को एक सूत्र में बांधता है। डॉ रमेश कुमार ने कहा कि यह यात्रा एकता और समानता का संदेश देती है। कार्यक्रम में ओंकार दास, धीरदशरथ दास, कृष्ण चरण दास, रोशन राज, हीरालाल दास, करणवीर दास और सूरज जी ने मधुर कीर्तन से वातावरण को भक्तिमय बनाया। वृंदावन से आए योगेश्वर दास ने प्रवचन कर भक्तों को आध्यात्मिक लाभ पहुंचाया। पटना इस्कॉन से कृष्ण कृपा दास समेत अनेक श्रद्धालुओं ने रथ खींचकर पुण्य अर्जित किया। पहली बार निकली इस भव्य रथ यात्रा की नगरवासियों ने खूब सराहना की।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu