Ad Code


अज्ञात असामाजिक तत्वों ने 400 बीघा की रोपाई के लिए डाले धान के बिचड़े में डाला केमिकल, पूरी फसल बर्बाद, किसानों में आक्रोश



बक्सर । जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत मदन डेहरा गांव में अज्ञात असामाजिक तत्वों ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार गांव के लगभग 20 किसानों ने इस वर्ष भी हर साल की भांति 400 बीघा खेत में धान की खेती के लिए बिचड़ा तैयार किया था। लेकिन 24 या 25 जून की रात किसी असमाजिक तत्व के लोगों  ने उनके बिचड़े में ऐसा केमिकल डाल दिया, जिससे पूरा बिचड़ा जलकर सूख गया।

मामला तब सामने आया जब 26 जून को किसान रोज की तरह अपने खेतों में बिचड़े की निगरानी करने पहुंचे। खेत का हाल देख किसानों के होश उड़ गए। बिचड़ा पूरी तरह सूख चुका था और खेत में कई जगहों पर पैर के निशान भी मिले। किसानों ने आशंका जाहिर की है कि यह किसी साजिश के तहत किया गया है ताकि उनकी फसल को नष्ट किया जा सके और वे आर्थिक रूप से बर्बाद हो जाएं। इस घटना की सूचना तत्काल इटाढ़ी थाने को दी गई, जिसके बाद बबन सिंह समेत अन्य किसानों ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।




बिचड़ा नष्ट होने से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। किसानों ने बताया कि वे इस बार अच्छी उपज की उम्मीद कर रहे थे। अब रोपाई का समय निकलता जा रहा है और नया बिचड़ा तैयार करना मुश्किल हो गया है। इससे उनकी आजीविका पर बड़ा संकट खड़ा हो गया है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। किसान अपने खेतों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

घटना की निंदा करते हुए क्षेत्रीय समाजसेवी पंकज बसुधरी ने कहा कि यह किसानों के साथ बहुत बड़ा अन्याय हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस मामले की गंभीरता से जांच हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। वहीं, इटाढ़ी थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने कहा कि पुलिस को आवेदन प्राप्त हो चुका है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu