बक्सर/पटना : सनातन संस्कृति के संरक्षण और पुनर्जागरण के लिए बक्सर से शुरू हुई विश्वामित्र सेना की मुहिम अब पूरे बिहार में जोर पकड़ने जा रही है। गुरुवार को पटना स्थित एक निजी होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने घोषणा की कि अब यह अभियान सिर्फ बक्सर तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि बिहार के कोने-कोने तक पहुंचेगा। इस अवसर पर उन्होंने “सनातन रथ यात्रा” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो राज्य के विभिन्न जिलों में जाकर सनातन स्थलों को न्याय दिलाने और लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य करेगी।
राजकुमार चौबे ने कहा, “हमारी यह लड़ाई अब बक्सर की सीमा से बाहर निकलकर पूरे बिहार में लड़ी जाएगी। जहां-जहां सनातन संस्कृति कमजोर पड़ी है, वहां विश्वामित्र सेना अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी। चाहे वह गोपालगंज का कोई स्थल हो, थावे की माता का मंदिर हो, आरा की जड़ें हों या भभुआ की मुंडेश्वरी देवी—हर जगह सनातन की रक्षा के लिए हम लड़ेंगे। यह सिर्फ हमारी नहीं, पूरे समाज की लड़ाई है।”
अपने संबोधन में उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर देश में सनातन इतना कमजोर कैसे हुआ और इसके पीछे कौन लोग जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा, “अगर हम एक हैं, तो सुरक्षित हैं। हमारी एकता ही सनातन की ताकत है।”
कार्यक्रम में विश्वामित्र सेना के कई प्रमुख सदस्य और पंडितगण मौजूद रहे। सभी ने इस अभियान को और व्यापक बनाने की प्रतिबद्धता जताई। इस दौरान शाहाबाद संयोजक कृष्ण शर्मा, राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक उपाध्याय, जिला संयोजक मोहित बाबा, गोवर्धन चौबे, कपिल मुनि पांडे, प्रदीप यादव, मुनमुन चौबे, अभय पंडित और राहुल पांडे बिरजू प्रसाद समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे। विश्वामित्र सेना का यह जनजागरण अभियान बिहार की धार्मिक चेतना को नई ऊर्जा देने वाला कदम माना जा रहा है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments