(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- बक्सर शहर स्थित हेरिटेज स्कूल सीबीएसई से सम्बन्द्ध की छात्रा ने राज्य स्तरीय क्राफ्ट प्रदर्शनी प्रतियोगिता में भाग लिया। पोस्टर-निर्माण में छठी कक्षा की श्रुही सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर पूरे बक्सर और स्कूल परिवार का मान बढ़ाया। सोमवार को स्कूल प्रबंधन ने सम्मान समारोह आयोजित कर छठी कक्षा की श्रुही सिंह को सम्मानित किया। ज्ञातव्य हो कि बिहार दीजिपेक्स 2022 के नाम से पोस्टल विभाग द्वारा त्रि-दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी का शुभारंभ बक्सर से हुआ था।
इस कड़ी में विभाग ने हेरिटेज स्कूल को ही सहभागी बनने का अवसर प्रदान किया था। राज्य भर से भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से हेरिटेज की छठी कक्षा की श्रुही सिंह ने लेटर बॉक्स डिजाइन में द्वितीय स्थान प्राप्त बक्सर जिलें को बिहार के पटल पर चमक प्रदान की। आज विज्ञान दिवस के दिन श्रुही को हेरिटेज स्कूल के निदेशक डॉ प्रदीप पाठक ने स्कूल परिवार व छात्रों के बीच श्रुही सिंह को सम्मानित किया। और सभी छात्रों को भी प्रेणादायीं वचन कहे। उन्होंने कहा कि श्रुही सिंह पर विद्यालय को काफी गर्व है तथा सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments