Ad Code


चन्दन मिश्रा गोलीकांड में पटना SSP का खुलासा, कहा- अस्पताल में कई राउंड चलाई गई गोली, लग रहा है गैंगवार का मामला


बिहार । राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने एक और बड़ी घटना को अंजाम दिया है. पटना के निजी अस्पताल में घुसकर अपराधियों ने सुबह-सुबह गोलीबारी कर सनसनी फैला दी है. फायरिंग के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई.


पटना के निजी अस्पताल में मरीज को मारी गोली :

शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पारस हॉस्पिटल में घुसकर अपराधियों ने बेऊर जेल से पैरोल पर इलाज कराने आए चंदन मिश्रा को गोली मार दी. पांच की संख्या में आए अपराधियों ने फायरिंग की. घटना के बाद मौके पर शास्त्री नगर थाने की पुलिस और पटना एसएससी कार्तिकेय के शर्मा पहुंचे हुए हैं और मामले की जांच की जा रही है.

पैरोल पर था चंदन मिश्रा: 

बता दें कि चंदन मिश्रा बक्सर का रहने वाला था और इसके ऊपर लगभग 10 से अधिक हत्या के मामले दर्ज है. 2024 से वह पटना के जेल में बंद था. बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह पांच की संख्या में अपराधी पारस हॉस्पिटल में पहुंचे और उसे गोली मार दी. चंदन मिश्रा का कमरा नंबर 209 में इलाज चल रहा था. चंदन वर्तमान में बतौर बिल्डर का काम कर रहा था.




खंगाला जा रहा सीसीटीवी: 

घटना के बाद मौके पर शास्त्रीनगर थाने की पुलिस पहुंची है. पुलिस के आलाधिकारी भी अस्पताल में मौजूद हैं. पटना रेंज के आईजी जितेंद्र राणा भी अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

वही पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि कई राउंड गोली चलायी गई है. चंदन का आपराधिक इतिहास रहा है. गैंगवार का मामला लग रहा है. शूटर के चेहरों को पहचानने की कोशिश की जा रही है. फोटो को थानों की पुलिस को शेयर किया गया है. 






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu