बक्सर । सदर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र अतंर्गत ग्राम पंचायत कमरपुर के बलुआ गांव पहुंचे बक्सर के प्रसिद्ध चिकित्सक एवं भाजपा नेता डॉ० राजेश मिश्रा ने जन चौपाल लगाया।
चौपाल को संबंधित करते हुए डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि मैं कभी अपना प्रचार प्रसार नहीं करता, जहां जाता हूं केवल स्वास्थ शिक्षा और रोजगार पर चर्चा करता हूं । डॉ मिश्रा के कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का एकमात्र लक्ष्य है विकसित भारत का निर्माण करना और मेरा मकसद है उस निर्माण में अपना अहम योगदान देना । नवजवानों और किसानों का कोई सच्चा हितैषी है तो वह केवल प्रधानमंत्री एवं एनडीए सरकार ।
विदित हो कि डॉक्टर मिश्रा बुधवार को शाम पटना स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय भी गए थे जहां केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से भी मुलाकात किया जबकि पटना से लौटते ही क्षेत्र में अपने कामों को लेकर भ्रमण कर रहे है ।
गौरतलब हो कि डॉक्टर मिश्रा बक्सर सदर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में जन चौपाल के माध्यम से लोगों के बीच केंद्र और राज्य के सरकार के उपलब्धियों को रख रहे है ।
पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए डॉ मिश्रा ने बताया कि हमारा मकसद विधान सभा का सीट लेना नहीं है बल्कि पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए जन मानस के बीच संवाद करता हूं । रोगी कल्याण समिति के सदस्य होने के नाते मेरे जिम्मेदारी और बढ़ी हुई है ।
मौके पर हृदय नारायण उपाध्याय, अयोध्या प्रसाद, श्रीमन नारायण, श्रीकांत पांडेय, लोरिक पासवान, बिजेंद्र उपाध्याय, शिवबालक पाल, अभय नारायण उपाध्याय, महेश पाल, जगदीश शर्मा, मोतीलाल गोंड सहित कई लोग मौजूद थे ।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments