Ad Code


अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला पुरुष कुश्ती चैंपियनशिप का नावानगर में 8 मार्च होगा भव्य आयोजन- every-year

 



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला पुरुष पहलवानों का मेला जिले में लगने जा रहा है। बता दें कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवानगर प्रखंड के अतीमी ग्राम में महिला पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पंचायत के मुखिया ज्योति गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है। तथा इसका सफल संचालन आईजी टीम के कोच अरुण सिंह  पहलवान के द्वारा किया जाएगा।


वही इस प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों के चयनीत पहलवान भाग लेंगे। पुरुष वर्ग में कुशती दो ग्रुपों में होगी, पहले गुप में ५५ किलो से ६५ किलो तक के पहलवान तथा दुसरे गुप मे६५ से८० भार वर्ग में तथा महिला वर्ग में कुश्ती 50 किलो वर्ग से 60 किलो भार वर्ग तक के ही पहलवान भाग ले सकते हैं। वही इन तीनों वर्ग के विजेता पहलवानों को स्पोर्ट्स साइकिल तथा नगर पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा तथा द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले महिला पुरुष पहलवानों को कॉप मेडल तथा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। इस आयोजन की जानकारी आयोजन समिति के सचिव मुंजी पासवान के द्वारा दी गई है।

................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 







 


Post a Comment

0 Comments

Close Menu