- ट्रक से टक्कर के बाद गैस टैंकर में हुआ रिसाव, चालक फरार – आग लगने की आशंका से मचा हड़कंप
- फायर ब्रिगेड ने पानी डालकर किया ठंडा, आइओसीएल की टीम ने रिसाव पर पाया नियंत्रण, रात 3:40 बजे बहाल हुआ यातायात
बक्सर । जिले के एनएच-922 पर उस समय हड़कंप मच गया जब नया भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पेट्रोल पंप के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने गैस से भरे टैंकर में टक्कर मार दी. टक्कर के बाद टैंकर से गैस का तेज रिसाव शुरू हो गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों ओर 1 किलोमीटर तक का क्षेत्र खाली करा दिया.
थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि आग लगने की आशंका बनी हुई थी. दोनों वाहन चालक मौके से फरार हो गए थे, जिससे खतरा और भी बढ़ गया. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.
घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. तकरीबन रात 2:00 बजे फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और टैंकर को ठंडा करने के लिए उस पर पानी डालना शुरू किया गया. इसी दौरान थानाध्यक्ष मनीष कुमार स्वयं साहस दिखाते हुए टैंकर पर चढ़ गए और रिसाव को बंद करने का प्रयास किया. हालांकि रिसाव पूरी तरह नहीं रुक पाया.
इसी बीच बिहटा के गीधा स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) के अधिकारियों को भी सूचना दी गई थी, जो लगभग 3:20 बजे मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचते ही अधिकारियों ने रिसाव वाले हिस्से की जांच की और बताया कि टक्कर से टैंकर के नोजल के पास की घड़ी टूट गई थी, जिससे रिसाव हो रहा था.
IOCL अधिकारियों ने लगभग 20 मिनट की मशक्कत के बाद रिसाव पर काबू पा लिया और टैंकर को सुरक्षित रवाना कर दिया. उन्होंने बताया कि ऐसे टैंकर चालकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है कि इस तरह की आपात स्थिति में रिसाव को कैसे रोका जाए. चूंकि चालक ने कोई प्रयास नहीं किया, इसलिए उसे तत्काल सेवा से हटा दिया गया है.
घटना के चश्मदीद और युवा जदयू नेता मोहित कुशवाहा ने बताया कि इस हादसे के चलते घंटों तक हाईवे जाम रहा. लोगों में भय का माहौल था, लेकिन प्रशासन की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टल गया. अंततः सुबह करीब 3:40 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर यातायात बहाल किया गया और स्थिति सामान्य हो गई.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments