Ad Code

केशोपुर गाँव के संदीप मिश्रा नौसेना में बने लेफ्टिनेंट, जिले का किया नाम रोशन,गांव में जश्न, युवाओं के लिए बने प्रेरणा स्रोत


बक्सर । सिमरी प्रखंड के केशोपुर गांव के होनहार युवा संदीप कुमार मिश्रा भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट बनकर जिले को गौरवान्वित कर दिया है। उनके चयन की खबर मिलते ही गांव और पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों व परिजनों ने मिठाई बांटकर उनकी उपलब्धि का जश्न मनाया।


ग्रामीण परिवेश से निकलकर उच्च पद तक पहुंचने वाले संदीप मिश्रा ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई गांव में की और इंटर तक की शिक्षा एम.वी. कॉलेज, बक्सर से प्राप्त की। वर्ष 2013 में नौसेना में भर्ती होने के बाद उन्होंने दस वर्षों की उत्कृष्ट सेवा दी और अब अधिकारी चयन परीक्षा व एसएसबी इंटरव्यू में सफलता पाकर लेफ्टिनेंट बने हैं।

बक्सर पहुंचने पर स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। जगह-जगह युवाओं ने फूल-मालाओं और “भारत माता की जय” के नारों के साथ उनका अभिनंदन किया। संदीप ने रामरेखा घाट स्थित रामेश्वरनाथ मंदिर में पूजा की और बड़ी मठिया में महंत का आशीर्वाद लिया।

उन्होंने कहा कि वे बक्सर और आसपास के युवाओं को हर संभव मार्गदर्शन देंगे और कैरियर निर्माण में मदद के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे। लेफ्टिनेंट संदीप मिश्रा की यह उपलब्धि जिले के युवाओं के लिए नई प्रेरणा बनी है और यह बताती है कि मेहनत, अनुशासन और संकल्प से बड़ी से बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu