बक्सर । जिले का नाम एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है। बक्सर जिले के राजपुर प्रखंड स्थित कुसुरपा गांव के होनहार युवक हेमंत मिश्रा ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 13वीं रैंक हासिल कर बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है। मंगलवार को उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर आवंटित हुआ, जिसके बाद परिवार और गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके चाचा बजरंगी मिश्रा ने इस उपलब्धि की पुष्टि करते हुए अपार हर्ष व्यक्त किया।
हेमंत मिश्रा वर्तमान में मिर्जापुर में ट्रेनी एसडीएम के पद पर कार्यरत थे। उनका प्रशासनिक सेवा का सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है। मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले हेमंत के पिता ओमप्रकाश मिश्रा कैमूर में शिक्षा विभाग में एपीओ हैं, जबकि उनकी मां नम्रता मिश्रा एक निजी स्कूल में अध्यापिका हैं।
शुरुआत से ही मेधावी रहे हेमंत :
हेमंत ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बक्सर के एक निजी विद्यालय से पूरी की। उन्होंने इंटरमीडिएट डीएवी पटना से किया। इसके बाद जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से स्नातक और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से परास्नातक की पढ़ाई पूरी की।
हेमंत के चाचा बजरंगी मिश्रा ने बताया कि वे शुरू से ही पढ़ाई में अत्यंत प्रतिभावान रहे हैं। पहले प्रयास में 2022 में यूपी पीसीएस में 8वीं रैंक हासिल कर चयन हुआ। 2023 में यूपीपीसीएस पास कर डीएसपी पद प्राप्त किया। फिर ,2024 में पुनः यूपीपीसीएस में सफलता पाकर एसडीएम बने। इसी वर्ष उन्होंने BPSC परीक्षा भी पास कर चुनाव अधिकारी का पद हासिल किया और अब UPSC में 13वीं रैंक लाकर उन्होंने अपने जिले और परिवार का गौरव कई गुना बढ़ा दिया है।
परिवार और गांव में जश्न :
उन्हें IAS के रूप में उत्तर प्रदेश कैडर का अधिकारी बनने की सूचना मिलते ही गांव में मिठाई बांटी गई। लोग घर पहुंचकर परिवार को बधाई देने उमड़ पड़े। ग्रामीणों ने कहा कि हेमंत ने गांव ही नहीं बल्कि पूरे बक्सर को गौरवान्वित किया है।
मेहनत और समर्पण की मिसाल :
25 वर्षीय युवा हेमंत मिश्रा की यह उपलब्धि तमाम छात्रों और युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। कई प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार सफलता पाकर उन्होंने साबित किया है कि मेहनत, लगन और लक्ष्य के प्रति समर्पण से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments