बक्सर । धनसोई थाना क्षेत्र के सुजायतपुर गांव में गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने एक घर से लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है और ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल बन गया है। चोरी की यह घटना कई वर्षों बाद इस गांव में घटी है, जिससे लोग खासे हैरान हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी राजेश कुशवाहा के घर चोरों ने छत के सहारे प्रवेश किया और बक्से में रखे कीमती आभूषणों समेत कई जरूरी सामान चुरा लिए। रात को परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सोए हुए थे। सुबह जब परिवार के लोग जगे तो घर का सामान बिखरा पड़ा देख हक्के-बक्के रह गए।
घटना की खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सामाजिक कार्यकर्ता सुमित सिंह ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और पीड़ित परिवार की ओर से अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि सुजायतपुर गांव में लोग आपस में सौहार्दपूर्ण माहौल में रहते हैं और इससे पहले ऐसी कोई घटना नहीं घटी थी। वही, थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया चोरी की घटना मिलते ही पुलिस पहुंच मामले की जांच की गई। प्राथमिकी दर्ज के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments