Ad Code


नहर के पईन को कचरा डंप कर जाम कर रहा था नगर परिषद, किसानों के विरोध के बाद हुआ एक्शन, दो दिनों में कूड़े की ढेर हटाने का NGO को मिला आदेश



बक्सर । डुमरांव में टेढकी पुल के समीप नहर किनारे व पइन में कचरा डंपिंग के खिलाफ नगर परिषद ने सफाई एजेंसी को नोटिस भेजा है।नप के ईओ ने दो दिनों के भीतर डंप कचरा हटाने और नहर के समीप के डंपिंग स्थल की सफाई कराने का फरमान जारी किया है। नगर परिषद के अधीन काम कर रहे सफाई एजेंसी के खिलाफ किसान ने अनुमंडलीय लोक शिकायत में फरियाद कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।


कचरा डंपिंग की व्यवस्था नहीं:

शहर की साफ-सफाई के नाम पर सफाई एजेंसी की राशि में दुगनी से अधिक बढ़ोतरी कर दी गई है। लेकिन डंपिंग यार्ड की व्यवस्था नहीं होने के कारण शहर की सूरत बदरंग होती जा रही है। नगर परिषद के 35 वार्डों से कचरा उठाव कर सफाई एजेंसी नहर और आबादी के आसपास डंप कर रहा है। सफाई एजेंसी की करतूत के कारण नाराज नागरिकों व सफाई एजेंसी के बीच तकरार बढ़ता जा रहा है। टेढकी पुल के समीप कचरा डंप कर रहे सफाईकर्मियों को किसानों का विरोध झेलना पड़ा था।




फरियाद पर हुआ एक्शन:

 टेढकी पुल के समीप  सैकडों एकड फैले भूभाग में किसान खेती करते है। दक्षिण टोला के किसान नीलकांत धीरज ने अनुमंडलीय लोक शिकायत में फरियाद कर सफाई एनजीओ के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। किसान का कहना है कि टेढकी पुल से महाकाल मंदिर के बीच कचरे की डंपिंग से कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है। किसानों ने बताया कि मना करने के बाद भी एनजीओ कचरा गिरा रहा है। लोक शिकायत ने इस मामले में सुनवाई के लिए नगर परिषद के ईओ को नोटिस भेजा है। नप के ईओ मनीष कुमार ने सफाई एजेंसी को नोटिस भेजकर दो दिनों के भीतर नहर किनारे से कचरा हटाकर सफाई कराने का आदेश दिया है।ईओ ने निर्देश दिया है कि जल्द यह पूरा कर ले। ताकि लोक शिकायत को समय से कार्यान्वयन का प्रतिवेदन भेजा जा सके।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu