बक्सर । जिले के राजपुर थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। हथियारबंद अपराधियों ने दो लोगों को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। इस सनसनीखेज वारदात में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना की पुष्टि करते हुए सदर डीएसपी गौरव पांडेय ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि यह घटना राजपुर थाना क्षेत्र के रसेन गांव के समीप सोमवार की शाम घटी है। जांच के बाद ही घटना के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। फिलहाल अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
वहीं स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रसेन गांव निवासी विजय शंकर चौबे के घर उनके रिश्तेदार आए हुए थे। सोमवार की शाम दोनों लोग गांव के समीप स्थित कब्रिस्तान के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने अचानक हमला कर दिया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
इस हमले में विजय शंकर चौबे गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनके रिश्तेदार को कई गोलियां लगीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की गहन जांच में जुट गई है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments