Ad Code

पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्र में हलचल, युवा आनंद प्रधान की फिर से दावेदारी की चर्चा



बक्सर । आगामी वर्ष होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। इसी कड़ी में जिला परिषद क्षेत्र सिमरी पूर्वी भाग संख्या–11 से युवा नेता आनंद प्रधान के एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरने की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है। उनके संभावित दावेदारी को लेकर गांव–गांव में राजनीतिक चर्चाएं गर्म हो गई हैं।




गौरतलब है कि वर्ष 2021 में हुए पंचायत चुनाव में ढकाइच गाँव निवासी आनंद प्रधान ने जिला परिषद सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ा था। उस समय कुल 16 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे, जिनमें आनंद प्रधान सबसे कम उम्र के प्रत्याशी रहे। कम उम्र के बावजूद उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए कुल 1561 मत प्राप्त किए थे, जिससे क्षेत्र में उनकी मजबूत पहचान बनी।


चुनाव के बाद भी आनंद प्रधान लगातार सामाजिक और जनहित से जुड़े कार्यों में सक्रिय रहे। क्षेत्र की जनता से उनका सीधा संवाद और युवाओं के बीच उनकी लोकप्रियता को देखते हुए एक बार फिर उनके चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है। स्थानीय लोगों का मानना है कि अनुभव के साथ-साथ अब उनकी पकड़ और भी मजबूत हुई है।

हालांकि आनंद प्रधान की ओर से अभी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उनके समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है। यदि वे दोबारा मैदान में उतरते हैं तो जिला परिषद क्षेत्र सिमरी पूर्वी भाग संख्या–11 में चुनावी मुकाबला रोचक होने की पूरी संभावना है।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu