चौसा चेकपोस्ट पर तीन तस्कर गिरफ्तार, यूपी से पटना ले जा रहे थे शराब की खेप
बक्सर । बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करों की हिम्मत कम होती नहीं दिख रही है। बक्सर जिले के चौसा चेकपोस्ट पर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई के तहत एक जुगाड़ गाड़ी से तहखाना बनाकर छिपाई गई विभिन्न ब्रांडों के 124 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो शराब की यह बड़ी खेप उत्तर प्रदेश से लेकर पटना की ओर जा रहे थे।
तहखाने का खुलासा, चौंक गई पुलिस:
उत्पाद चेकपोस्ट प्रभारी आलोक रंजन ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा लागू पूर्ण शराबबंदी के बाद भी शराब माफिया नए-नए तरीके अपना कर शराब की आपूर्ति जारी रखे हुए हैं। कभी एंबुलेंस तो कभी दूध के कंटेनर, और अब जुगाड़ गाड़ी में तहखाना बनाकर शराब पहुंचाई जा रही है। ताजा मामला चौसा चेकपोस्ट की है।जहा, गाड़ी की चेकिंग के दौरान जब टीम को शक हुआ, तो वाहन की गहन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान गाड़ी के नीचे एक छिपा हुआ तहखाना मिला, जिसमें महंगी ब्रांड की शराब की रखी गई थीं। यह व्यवस्था इतनी शातिराना थी कि ऊपर से देखने पर गाड़ी पूरी तरह सामान्य लग रही थी।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान हुई
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पटना के मखदुमपुर निवासी अर्जुन महतो और गौतम कुमार तथा छपरा के पहलेजा घाट निवासी दीपक कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये सभी लंबे समय से शराब तस्करी के धंधे में शामिल हैं और उत्तर प्रदेश से शराब लाकर बिहार के विभिन्न जिलों में आपूर्ति करते हैं।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments