Ad Code


एनएच-922 पर गैस टैंकर से भिड़ा तेज रफ्तार ट्रक, गैस रिसाव से इलाके में अफरा-तफरी


बक्सर । राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर गुरुवार देर रात एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। दलसागर टोल प्लाजा से करीब 500 मीटर आगे, नया भोजपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप रात लगभग 11:45 बजे गैस से लदे टैंकर में तेज रफ्तार ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टैंकर का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें भरी गैस का रिसाव शुरू हो गया। देखते ही देखते पूरे इलाके में गैस की तेज गंध फैल गई और अफरा-तफरी मच गई।


हादसे की सूचना मिलते ही नया भोजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। आग लगने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के एक किलोमीटर के दायरे में बसे सभी घरों को खाली करा लिया। देर रात तक बचाव कार्य जारी रहा। अग्निशमन दल, आपदा प्रबंधन की टीम और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौके पर डटे रहे। गैस के रिसाव को नियंत्रित करने और संभावित खतरे को टालने के लिए विशेषज्ञों की मदद ली जा रही थी।

थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि हादसे के बाद टैंकर और ट्रक चालक मौके से फरार हो गए। उन्होंने कहा, “यदि चालक मौके पर होते तो वाहन हटाने और रिसाव को रोकने में मदद मिल सकती थी। अब प्रशासन पूरी सावधानी बरतते हुए हालात को काबू में करने में जुटा है।”





घटना स्थल के आसपास रहने वाले लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे क्षेत्र में न जाएं और किसी प्रकार की चिंगारी या आग से परहेज करें, क्योंकि हालात बेहद संवेदनशील हैं।

शुक्रवार तड़के तक राहत कार्य जारी था। टैंकर को हटाने और गैस रिसाव को पूरी तरह नियंत्रित करने के प्रयास जारी थे। इस दौरान पुलिस और प्रशासन क्षेत्र में गश्त कर लोगों को सावधान कर रहा था ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu