बक्सर । सरेंजा-खतीबा मार्ग पर गुरुवार सुबह करीब 11 बजे एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 19 वर्षीय युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब युवक अपने गांव बिझौरा से कुकुढा की ओर जा रहा था।
मृतक की पहचान इटाढ़ी थाना के बिझौरा निवासी रवि साह का पुत्र मोहित कुमार के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, मोहित किसी काम से बाइक से कुकुढा जा रहा था, तभी रास्ते में तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने सामने से उसे टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि युवक बाइक से उछलकर सड़क किनारे जा गिरा और गंभीर चोटों के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस पहुंच पहले शव को कब्जे में ले लिया।
इधर, घटना की जानकारी के बाद घर मे कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी हो और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।
थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि मामले में पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम को भेज दिया है। जांच के बाद पुलिस अज्ञात वाहन व चालक का पता लगा रही है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments