बक्सर । सगासा संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले बुधवार से राज्यभर के ग्रामीण आवास कर्मी, सेवा कर्मी और पर्यवेक्षक संघ की संयुक्त इकाई ने अपनी 16 सूत्री मांगों को लेकर सांकेतिक अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। इसी क्रम में जिले के ग्रामीण आवास कर्मियों ने किला मैदान स्थित रामलीला मंच पर धरना देकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता संयुक्त रूप से पर्यवेक्षक मुकेश भारती और रवि कुमार ने की, जबकि मंच संचालन उमेश कुमार राणा ने किया। मौके पर उपस्थित संघ के उपाध्यक्ष अजय गिरी ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जमीनी स्तर पर सफलतापूर्वक लागू करने में ग्रामीण आवास कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें आज तक न तो स्थायित्व मिला है और न ही अपेक्षित सम्मान।
संघ की प्रमुख मांगों में सेवा को स्थायी करना, मानदेय में वृद्धि, समान कार्य के लिए समान वेतन, उच्चस्तरीय कमेटी की रिपोर्ट को लागू करना, सेवा पुस्तिका का संधारण तथा प्रतिनियुक्ति के दौरान विशेष भत्ता देना शामिल है। संघ ने इसपर सरकार से जल्द वार्ता कर समस्याओं के समाधान की मांग की है।
अजय गिरी ने साफ तौर पर कहा कि जब तक सभी 16 सूत्री मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो यह आंदोलन और अधिक व्यापक रूप ले सकता है।
धरना प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष शैलेश राय, सचिव राजीव कुमार, कोषाध्यक्ष रोहित किशोर, राजेश कुमार, शंकर प्रसाद, अरुण कुमार, दिलीप वर्मा, अजीत मिश्रा, प्रभा शंकर मिश्रा, अर्जुन दुबे, बबन राम और संजीव कुमार सहित कई कर्मियों ने भाग लिया और अपने विचार रखे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments