Ad Code

बोलेरो गाड़ी की छत से करीब 310 लीटर विदेशी शराब बरामद,एक युवक गिरफ्तार



बक्सर । जिले में शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत उत्पाद विभाग की टीम को रविवार सुबह बड़ी सफलता हाथ लगी है। देवल पुल चेकपोस्ट पर की गई सघन जांच के दौरान एक बोलेरो गाड़ी से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। यह कार्रवाई रविवार सुबह करीब 5 बजे की गई।



उत्पाद विभाग की टीम ने एसआई सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में बोलेरो गाड़ी की तलाशी ली। जांच के दौरान गाड़ी की छत और सीट के नीचे विशेष रूप से बनाए गए जुगाड़नुमा खांचे से शराब छिपाकर ले जाने का खुलासा हुआ। बरामद शराब में 8 PM व्हिस्की की 180 एमएल की 1522 बोतलें (कुल 273.960 लीटर) तथा रॉयल स्टैग व्हिस्की की 750 एमएल की 48 बोतलें (36.00 लीटर) शामिल हैं। इस प्रकार कुल 309.960 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई।



मौके से महेन्द्रा बोलेरो (रजिस्ट्रेशन नंबर BR3P-1544) को भी जब्त कर लिया गया। वाहन चालक की पहचान अभिषेक कुमार (19 वर्ष), पिता रामइकबाल सिंह, ग्राम रानी, थाना बिक्रमगंज, जिला रोहतास के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह शराब यूपी से लेकर नटवार की ओर जा रहा था।

उत्पाद विभाग ने आरोपी को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि शराब तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu